भाजपा प्रदेश महासचिव वेदपाल की किसानों से अपील, कार्यक्रम को शांति पूर्वक होने दें किसान

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 08:25 PM (IST)

यमुनानगर  में 7 मार्च को यमुनानगर पहुंचेगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष,भाजपा प्रदेश महासचिव वेदपाल ने का बयान,‘गांधीवादी तरीके से कतरे रहेंगे कार्यक्रम’ किसानों से कार्याक्रम का विरोध ना करने की अपील 

किसानों के बार बार भाजपा के कार्याक्रमो का विरोध करने के बाद अब भाजपा के कार्याकर्ता भी अपने कार्याक्रम को हर हाल में करने की बात कह रहे है दराअस्ल यमुनानगर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड पहुंचने वाले है लेकिन उससे पहले ही किसानों ने उनके विरोध को लेकर यह चेतावनी भी दे दी थी  िकवह किसी भी हाल में भाजपा के कार्याक्रमो को नही होनेे देंगे तो वही आज इस कार्याक्रम को कामयाब करने के लिए भाजपा के प्रदेशमहासचिव वेदपाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा वह किसानों द्वारा विरोध की चेतावनी दी थी लेकिन अब वही वेदपाल ने साफ कर दिया है कि उन्हें इस कार्याक्रम को लेकर यातनाए भी दी जाएंगी अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जाएगा लेकिन वह गांधीवादी तरीके से इस कार्याक्रम को कामयाब करेंगे 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News

static