किसान नेता रवि आजाद गिरफ्तार, नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 07:13 PM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के मामले में पुलिस ने किसान नेता रवि आजाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार देर शाम उन्हें पूछताछ के लिए सिवानी थाने बुलाया था, जहां डीएसपी आर्यन चौधरी की मौजूदगी में उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

रवि आजाद की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग सिवानी थाने के बाहर एकत्र हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन भीड़ को थाने से बाहर हटाया। हालांकि, इस संबंध में पुलिस की ओर से देर शाम तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस रवि आजाद को अपनी गाड़ी में लोहारू कोर्ट ले गई, जहां उन्हें न्यायालय में पेश किया जाना है।

3 आरोपी पहली ही गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में इससे पहले ही 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें गांव सिंधनवा निवासी करीब 23 वर्षीय नमित, 19 वर्षीय मोहित और गांव गोकलपुरा निवासी करीब 24 वर्षीय विकास शामिल हैं। 

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि घटना के दिन तीनों आरोपी गाड़ी में मौजूद थे। नमित BA तक पढ़ा हुआ है, जबकि विकास और मोहित 12वीं पास हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static