जाटों के नाम से लगे होर्डिंग को भाजपा ने बताया राजनैतिक साजिश

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 08:51 PM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक के नगर निगम चुनाव में जाटों ने बीजेपी के खिलाफ चुनावी मोर्चा खोल दिया है। शहर में जगह-जगह जाट एकता के होर्डिंग और बैनर लगे हुए हैं, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि जाट का वोट बीजेपी को नहीं, बीजेपी वोट मांग कर शर्मिदा ना करे। वहीं इन होर्डिंग पर किसी जाट संगठन का नाम नहीं है।

जाट समुदाय लम्बे समय से जाट आरक्षण को लेकर संघर्ष करता रहा है। बीजेपी सरकार ने जाट आरक्षण दे दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेश के बाद विचाराधीन चल रहा है। वहीं अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल ने आहवाहन किया था बीजेपी को जाट बाहुल्य क्षेत्र व राज्यों में हराने के काम किया जाए।

PunjabKesari, subhash barala

बीजेपी के खिलाफ होर्डिंग पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कुछ शरारती लोग और राजनीतिक लोग ऐसा काम करते हैं, आम जनता ने यह नोटिस नहीं लिया है। यशपाल मलिक पर कहा कि यशपाल पहले भी यहां थे, जहां से वे हैं उत्तर प्रदेश से आते हैं, वहां से भी बीजेपी भारी बहुमत से जीत कर आई थी। ऐसे लोग जो समाज को तोडऩे का काम करते हैं, जनता उनकी बात नहीं यह प्रमाणित हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static