तिरंगा यात्रा के जरिए प्रदेश की सभी विधानसभाओं में भाजपा देगी दस्तक, लोस चुनाव को लेकर हम तैयार: ओपी धनखड़
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 08:06 PM (IST)

चंडीगढ़( संजय अरोड़ा): भाजपा अगले वर्ष होने वाले संसदीय एवं विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पार्टी की ओर से प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में गौरवशाली भारत रैलियां करने के बाद अब प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इन यात्राओं को लेकर पार्टी की ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 7 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाली तिरंगा यात्रा की जिम्मेदारी पार्टी के अलग-अलग मोर्चों को सौंपी गई हैं। भले ही यह यात्राएं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली जा रही हैं, मगर इन यात्राओं के माध्यम से जहां पार्टी आमजन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने का प्रयास करेगी, तो वहीं अपनी नीतियां भी जनता के बीच रखेगी।
गौरतलब है कि हरियाणा में अगले साल संसदीय एवं विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। इन चुनावों को लेकर भाजपा अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। इसी साल 18 जून को केंद्रीय गृह मंत्री ने सिरसा में रैली की ओर इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बड़ी जनसभा प्रदेश में हो सकती है। भाजपा अब तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां करने के अलावा तीन दर्जन विधानसभा सीटों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर चुकी है। प्रदेश के 19 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर पार्टी की ओर से करीब 3 लाख 46 हजार पन्ना प्रमुख भी बनाए गए हैं। अब भाजपा ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालने की रणनीति तैयार की है। पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से 22, किसान मोर्चा द्वारा 18, पिछड़ा वर्ग मोर्चा व महिला मोर्चा की ओर से 14-14, अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा 16, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से एक व अन्य प्रकोष्ठों की ओर से 5 तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी।
भाजपा 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में इस साल की शुरूआत में पार्टी की ओर से भिवानी में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में गौरवशाली भारत रैलियों का आयोजन किया गया। इन सबके बीच भाजपा की ओर से इसी साल विनोद तावड़े की जगह बिप्लब कुमार देब को प्रभारी बनाया गया तो कुछ दिन पहले फणिन्द्र नाथ को संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया। अब भाजपा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में दस्तक देगी। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी कहीं ना कहीं इन तीन इलाकों सिरसा, रोहतक व सोनीपत में संसदीय व विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने पांव जमाना चाहती है। इसी कड़ी में इन सीटों को लेकर विशेष रणनीति भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की ओर से बनाई गई है, ताकि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि पार्टी की ओर से 7 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसी कड़ी में 14 अगस्त को जिला स्तर पर विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर भाजपा ऐसी पार्टी बन गई है, जो बूथ स्तर पर मजबूत है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि संसदीय चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। पार्टी ने इस दिशा में अपनी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के तीन दर्जन विधानसभा क्षेत्रों के पन्ना प्रमुख सम्मेलन हो चुके हैं और अन्य में यह जारी हैं। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें और अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम 100 मौजिज व्यक्तियों से संपर्क करके समर्थन मांगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)