नूंह में मॉक ड्रिल के बाद रहा BlackOut, डीसी ने आमजन से की ये अपील
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 08:27 PM (IST)

नूंह (एके बघेल): हरियाणा के सभी 22 जिलों में 4.00 बजते ही मॉक ड्रिल शुरू हो गया। वही नूंह के जिला सचिवालय में जैसे ही 4 बजे तो मॉक ड्रिल का सायरन बज गया और सभी लोग सचिवालय से बाहर आने लगे। यह सब ऑपरेशन अभ्यास के तहत किया गया। जिला सचिवालय के परिसरम हुए मॉक ड्रिल में होमगार्ड, सिविल डिफेंस वालंटियर, पुलिस, एनसीसी अधिकारी और आपदा मित्र सहित सभी शामिल रहे। डीसी नूंह ने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य तैयारी और एहतियात बरतना है, न कि घबराहट बढ़ाना। यह केवल एक तैयारी को लेकर की जा रही कवायद है।
वही जिले के डीसी ने आमजन से अनुरोध किया कि वे सायं 7.50 बजे से 8 बजे तक ब्लैकआउट ड्रिल के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहने और खिड़कियों से दूर रहने की सलाह दी गई है। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो अपनी गाड़ी को साइड में पार्क करें और लाइट बंद कर दें। जहां हैं, वहीं रहें और इधर-उधर न घूमें। अलर्ट के दौरान घर के अंदर और बाहर की सभी लाइटें बंद कर दें। साथ ही इन्वर्टर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति को भी डिस्कनेक्ट कर दें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)