नूंह में एक ही परिवार के 5 लोगों का धर्मांतरण, 3 लोगों पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 03:18 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया): हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि हिंदू समुदाय से जुड़े पांच लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है। मरोड़ा गांव के चेतराम (45), उनकी पत्नी रेखा (39), बड़े बेटे शिवम (21), बेटी सोनम (19) और छोटे बेटे अरुण (8) का इस्लाम धर्म में परिवर्तन किया गया है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस मामले में नगीना ब्लॉक के तीन लोग शहीद अटेरणा, अल्ली बलाई और सद्दीक मरोड़ा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बताया गया है कि परिवार के पांचों सदस्य 25 अगस्त की शाम को घर छोड़कर गए थे और उन्हें उसी रात से बड़कली में सद्दीक निवासी अटेरणा के घर पर छुपाकर रखा गया है।

चेतराम के भाई सतबीर पुत्र संतरा ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनका पूरा परिवार सोमवार से गायब है। शिकायत में कहा गया है कि उन्हें तरह-तरह के लालच देकर अवैध तरीके से इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया गया है। इसके अलावा सिराजुद्दीन निवासी राजाका और अन्य लोगों पर भी धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है। सतबीर ने यह भी कहा कि उनकी भाभी रेखा और भतीजे अरुण व भतीजी सोनम को भी कहीं गायब कर दिया गया है, और उन्हें धर्म परिवर्तन का शक है।

पुलिस ने सतबीर की शिकायत पर पांचों सदस्यों को पूछताछ के लिए नगीना थाना में बुलाया। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी रही। सतबीर ने बताया कि परिवार के गायब होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ एफिडेविट भी मिले हैं, जिनमें लिखा है कि उन्होंने अपनी स्वेच्छा से इस्लाम धर्म स्वीकार किया है। सूत्रों के अनुसार, थाने में भी चेतराम और उनके परिवार के सदस्य स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है और किसी की नहीं मानेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static