BJYM जिला अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज ने प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिवर

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 07:12 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): जिले में सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।   रक्तदान शिविर का आयोजन सैनी धर्मशाला के परिसर में किया गया। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अनुसार कैथल भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया।

PunjabKesari

जिसमें कॉलेज और स्कूली बच्चों के साथ युवा मोर्चा के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिवर में हिस्सा लिया और रक्तदान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, क्योंकि रक्त की जरूरत सड़कों को नहीं इंसानों को होती है। इसलिए समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान करना चाहिए, ताकि रक्त की जरूरतमंद को हम समय पर रक्त उपलब्ध करवा कर नया जीवनदान दे सकें।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों से देश गौरान्वित महसूस कर रहा है। आए दिन नए आयाम स्थापित करता हुआ वैश्विक पटल पर बेहतरीन छवि बना रहा है। आज भाजपा युवा मोर्चा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। रक्तदान शिविर में नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गर्ग ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

रक्तदान शिविर में युवाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट किया गया। इस दौरान भाजपा जिला युवा मोर्चा जिला प्रभारी सदीप सजुमा ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर सभी साथियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में भाजपा जिला युवा मोर्चा के महामंत्री पदम भाटी, आयुष गर्ग, वार्ड नंबर 8 के पार्षद संजय विजय राणा और वार्ड नंबर 16 के पार्षद रामपाल सैनी, अरुण शर्मा, संकल्प खुराना सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static