यमुनानगर के जंगल में मिला खून से लथपथ शव, तेजधार हथियार से हत्या की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 08:50 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र): शहर के सदर थाना के अंतर्गत पांसरा फाटक के पास जंगल में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई गई। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

आसपास पूछताछ के बाद भी नहीं हो पाई मृतक की हत्या

 

मामला बुधवार का है जब पांसरा रेलवे फाटक के पास जंगल से खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी रादौर समेत पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए। वहीं इस दौरान शव की शिनाख्त तो नहीं हो पाई लेकिन शव को देखकर माना जा रहा है कि इस शख्स की हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया हो। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है लेकिन फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static