हरियाणा में मिल 15 साल के युवक का शव, 7 फरवरी से था लापता

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 01:00 PM (IST)

अंबाला (अमन): अंबाला कैंट रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में 15 साल के युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है मयंक 7 फरवरी से लापता था।जिसकी कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

अंबाला छावनी में रेलवे लाइन पर 15 साल के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है 15 साल का मयंक 7 फरवरी से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार ने दर्ज करवाई थी। लेकिन अब उसका शव रेलवे लाइन पर मिलने से परिवार व पुलिस सकते में है।


परिजनों द्वारा कैंट थाने में मयंक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी तब से लगातार परिजनों द्वारा ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे। परिवार की माने तो 7 तारीख को शाम को मयंक के पास दोस्तों की काल आने पर वह घर से निकला था और वह तभी से लापता था।

 इस बारे में जानकारी देते हुए ASI करण सिंह ने बताया कि डेड बॉडी रेलवे लाइन पर मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुच डेड बॉडी को थाने के शव गृह मे रखवाया गया। आज शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। आगे की अग्रिम कार्यवाही कैंट थाने को सौपी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static