काल बनकर आया नववर्ष: यमुनानगर में पानीपत के शराब ठेकेदार का शव बरामद, दोस्तों संग नहाते हुए नहर में बहा था

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 09:07 AM (IST)

इसराना: उपमंडल के गांव बुआना लाखू के पहलवान बाली उर्फ देवेंद्र का शव यमुनानगर पश्चमी नहर के बुड़िया पुल के पास 5 दिन बाद बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि गांव लाखू के देवेंद्र उर्फ बाली पहलवान यमुनानगर के कश्मीरगढ़ गांव के पास नववर्ष के प्रथम दिन साथियों के साथ पश्चिम यमुना नहर में नहा रहा था। नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई थी। परिजन एवं प्रशासन 5 दिन से शव की तलाश कर रहे थे। गोताखोरों को सोमवार को शव की तलाश दौरान बुड़िया पुल के पास शव मिल गया।

उल्लेखनीय है कि देवेंद्र उर्फ बाली ने पहलवानी के क्षेत्र में अपना नाम कमाया। खेल के क्षेत्र व सामाजिक दायरे में बड़ी पहचान बनाने वाले पहलवान परिवार गांव का सरपंच रहा। गांववासियों के मुताबिक पहलवान युवाओं के लिए आदर्श थे। हर खेल में हिस्सा लेते थे और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कुश्ती अखाड़े के मैदान में जीवन के 35 साल बिताए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static