Haryana Crime: डबवाली में नहर में मिला व्यक्ति का शव, राहगारी ने देखते ही बुलाई पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 04:09 PM (IST)
डबवाली : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। डबवाली क्षेत्र के गांव रामगढ़ के पास राजपुरा माइनर में व्यक्ति का शव गली-सड़ी हालत में मिला। यह शव रिसालियाखेड़ा-रामगढ़ पुल के पास नहर में फंसा हुआ पाया गया। राहगीरों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।
मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सिरसा नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। यदि इस अवधि में शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार पोस्टमॉर्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)