मंदिर के पास पड़ा मिला व्यक्ति का शव, सिर व मुंह पर चोट के निशान...मृतक के हाथ पर लिखा है ''सुरेश''
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:29 AM (IST)

जुलाना(विजेन्दर): जुलाना क्षेत्र के बुढ़ा खेड़ा गांव के पास करसोला रोड़ पर अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। शव पर घसीटने के निशान हैं और खेतों में पड़ा हुआ था। जुलाना पुलिस सुचना मिलते ही मौके पहुंची। अभी तक शव की पहचान नही हो पाई है। हालांकी मृतक के हाथ पर सुरेश नाम लिखा हुआ है और उसकी उम्र लगभग 43 साल लग रही है। पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बुढ़ा खेड़ा गांव के पास खेतों में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक शव की पहचान नही हो पाई है। हालांकी मृतक के हाथ पर सुरेश नाम लिखा हुआ है और उसकी उम्र लगभग 43 साल लग रही है। पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य हस्पताल जींद में भिजवाया है। युवक की जेब में कोई भी ऐसा कागज नही मिला जिससे मृतक की पहचान हो सके। मृतक के हाथ पर सुरेश नाम लिखा हुआ था और शरीर पर घसीटने के निशान है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।