कैथल बस स्टैंड के पास मिला व्यक्ति का शव, सुबह ऑटो चालकों ने देखा तो रह गए सन्न
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 02:28 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में रविवार सुबह बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव ऑटो स्टैंड की ओर रखे एक तख्त पर मिला। आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा ठंड होने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय करोड़ा गांव निवासी संजय के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालक आए तो उन्होनें पास में लगे तख्त पर किसी शख्स को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। नजदीक जाकर देखने पर उसके मृत होने का शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत डायल-112 टीम व सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।
जेब से मिला मोबाइल और आधार कार्ड
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि जब मृतक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से मोबाइल फोन और आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर पहचान सुनिश्चित की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक नशा किया हुआ प्रतीत हो रहा था। इसी दौरान वह वहीं तख्त पर लेट गया और ठंड ज्यादा होने के कारण मौत की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है।
पुलिस ने परिजनों का किया सूचित
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के बयान एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)