रेलवे ट्रैक पर मिला किशोर का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 09:43 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के शक्ति नगर कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय पीयूष का शव बलियाला हेड के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। परिजनों ने दो युवकों पर पीयूष की हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक के पिता दीपक ने बताया कि उनका बेटा पीयूष सैलून में काम सीखता था। 9 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे सुरेंद्र और अमन नामक 2 युवक उसे वेदप्रकाश की दुकान से बुलाकर ले गए थे। उसी दिन शाम 7:30 बजे पीयूष का फोन आया कि वह 15 मिनट में घर आ रहा है, जिसके बाद उसका फोन बंद हो गया।

दीपक ने सुरेंद्र से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। रात करीब 10:30 बजे सुरेंद्र ने दीपक को फोन कर बताया कि उन्होंने पीयूष को शाम 7:30 बजे ढाब बस्ती के पास छोड़ दिया था।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

दीपक का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पीयूष को शराब पिलाई, उसके साथ मारपीट की और फिर उसे रेलवे लाइन पर लिटाकर ट्रेन से कुचलवाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दोनों आरोपी पीयूष को अपने साथ ले जाते हुए दिखे। दीपक ने यह भी बताया कि आरोपी करीब एक सप्ताह से पीयूष से मिलने आते थे और उन्हें किसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या का संदेह है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

रेलवे चौकी इंचार्ज राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार को टोहाना रेलवे स्टेशन इंचार्ज ने उन्हें सूचना दी थी कि बलियाला हेड के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करेगी और उनके बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static