इंग्लैंड में हत्या के 25 दिन बाद पहुंचा दादरी के युवक का शव, गांव में गमगीन माहौल, हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 11:42 AM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के गांव जगरामबास निवासी व जीएसटी इंस्पेक्टर पद से वीआरएस लेकर उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड गए विजय कुमार श्योराण का शव बीते दिन 25 दिन बाद पैतृक गांव जगरामबास पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल में विजय का अंतिम संस्कार किया गया। करीब 25 दिनों तक इंग्लैंड में शव अटके रहने के कारण परिजन गहरे सदमे में रहे।  मृतक के पिता बेटे को देखकर फफक-फफक कर रो पड़े। 

मृतक के बड़े भाई व सैनिक रवि कुमार ने कहा कि परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि उनके भाई की हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने बताया कि लंदन में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव भारत लाया गया। 

बताया जा रहा है कि विजय इसी साल 25 फरवरी को एमबीए की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गया था और मार्च 2026 में वापिस लौटना था। जहां 25 नवंबर को उसकी चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में भारत के पांच युवकों को नामजद किया गया है। अंतिम विदाई में हर आंख नम थी और पूरे गांव में शोक का माहौल रहा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static