भिवानीः सिविल अस्पताल का बॉम्ब स्क्वाड टीम ने किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 08:07 PM (IST)
भिवानी (पुनीत श्योराण): प्रदेश भर में बम की धमकी को देखते हुए बॉम्ब स्क्वाड टीम भिवानी सिविल अस्पताल परिसर में हिसार से पहुंची। अस्पताल परिसर में अधिकारियों से मिलकर पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धता, अस्पताल की बाउंड्री और पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। जहां टीम की ओर से अस्पताल के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए दिशा-निर्देश दिए और जो कमियां पाई गई उनको जल्द निवारण करने के आदेश दिए गए।
निरीक्षण करने पहुंचे दिनोद गेट चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि हरियाणा राज्य पिछले 4-5 साल से आतंकवादी और अपराधियों की नजर में है। इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आज भिवानी सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें सीसीटीवी CCTV कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था और दीवारों का निरक्षण किया गया। इसमें कुछ कमियां पाई गई, जिनको ठीक ढंग से लगाने की आदेश दिए गए और अस्पताल परिसर के पीछे बाउंड्रीज पर कैमरा नहीं लगे हुए थे। इस पर वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से कैमरे लगाने की जरूरत है। पार्किंग और बाउंड्री पर जहां कुछ दीवारें टूटी हुई है, जहां से कोई भी सामाजिक तत्व घुसकर अपराध को अंजाम दे सकता है, वहां अधिकारियों को सतर्क रहने और उनको मरमत करने के आदेश दिए गए।
बॉम्ब स्क्वाड हिसार ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षणः प्रिंसिपल
प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर बलवान सिंह ने बताया कि आज बॉम्ब स्क्वाड हिसार की ओर से अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ चिन्हित जगह को देखा गया और कैमरा आदि का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू मिली और कुछ कमियां पाई गई, जिन्हें जल्द ही सुधर जाएगा। उन्होंने कहा कि बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए आमजन को भी सतर्क रहने की जरूरत है। अस्पताल परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो पुलिस या अस्पताल के कर्मचारियों को सूचित करें और अपने व समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)