BREAKING: ड्यूटी पर शराब पीने वाले 7 पुलिसकर्मियों को SP ने दी ऐसी सज़ा, हिल गया पूरा पुलिस महकमा
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 06:16 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में ड्यूटी पर शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने ऐसी सज़ा दी है जो, हरियाणा पुलिस के सभी कर्मचारियों के लिए बड़ी नसीहत है। हांसी के एसपी अमित हर्षवर्धन ने ड्यूटी पर शराब पीने और ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने के मामले में 7 कर्मचारियों पर बड़ी की कार्रवाई है। जिनमें 4 पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया, वहीं 3 SPO को तुरंत प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार एसपी अमित यशवर्धन ने सुबह करीब साढ़े 4 बजे खुद नाका राजथल और जीन्द रोड़ नाके पर चेकिंग की। इस दौरान कुछ पुलिसवाले सोते हुए मिले, जबकि कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में मिले थे। राजथल नाके पर ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल यशवंत, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और एसपीओ चमनलाल सोते हुए मिले। जब उन्हें जगाया गया तो SPO चमनलाल के मुंह से शराब की गंध आ रही थी।
इन पर हुई सख्त कार्रवाई
एसपी अमित हर्षवर्धन ने सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, हेड कॉन्स्टेबल यशवंत और हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैैं। वहीं SPO रामनिवास, SPO ईश्वर और SPO चमनलाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)