Breaking: बहादुरगढ़ में मकान में बड़ा धमाका, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 08:46 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार) : बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में एक घर के अंदर अचानक तेज ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मकान में एक के बाद एक दो धमाके हुए। धमाके इतने खतरनाक थे कि घर के अंदर लगी फर्श की टाइल तक उखड़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 स्थित मकान नंबर 312 में शाम के समय अचानक धमाका हुआ और उसके बाद घर के अंदर आग लग गई। एक धमाके के कुछ मिनट बाद ही घर के अंदर दूसरा धमाका सुनाई दिया, जो बेहद खतरनाक था। जिसने आग को और भी भड़का दिया। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने में गेट को धक्का देकर तोड़ने का प्रयास किया। बाद में अंदर के दरवाजे को तोड़ा गया।

PunjabKesari

चार लोगों के शव पड़े थे

इसके बाद एक व्यक्ति को घर से बाहर निकल गया। घर के अंदर चारों तरफ धुआं होने और भयंकर आग होने के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने जब आग पर पूरी तरह से काबू पाया, तो पता चला कि घर में चार लोगों के शव पड़े हुए हैं। जिनमें एक महिला और बच्चे शामिल हैं। 

PunjabKesari

बहादुरगढ़ के DSP मयंक मिश्रा ने बताया कि हरपाल अपने परिवार के साथ इस मकान में 7 महीने पहले किराए पर रहने के लिए आया था। घर के अंदर हुए धमाके के कारण यहां चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि घर के अंदर रख एलपीजी सिलेंडर सही सलामत रखे हुए हैं।

फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाई- DSP

DSP ने बताया कि AC की इंडोर यूनिट को आग की वजह से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि यह ब्लास्ट कुछ अन्य जलनशील पदार्थ के कारण भी हो सकता है, इसलिए फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ बैलिस्टिक इन्वेस्टिगेशन टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static