सनसनीखेज: छात्र ने स्कूल परिसर में सरेआम अध्यापक को मारा चाकू
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 06:35 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): हरियाणा में फतेहाबाद जिले के आर्यभट्ट प्राइवेट स्कूल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक छात्र ने अपने अध्यापक को सरेआम स्कूल प्रांगण में चाकू मार दिया है। चाकू लगने से घायल अध्यापक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले छात्र की अध्यापक के साथ बहस हुई थी। वहीं आर्यभट्ट प्राइवेट स्कूल का प्रशासन मीडिया के सामने आने से कतरा रहा है। मामले में नई अपडेट मिलने का इंतजार है।