रिश्वत मामला: ''मुझे झूठे केस में फंसाया गया'', महिला आयोग उपाध्यक्ष ने दी सफाई
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 04:39 PM (IST)
हिसार : रिश्वत मामले में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को रविवार को हिसार विजिलेंस कार्यालय लाया गया है। गिरफ्तारी के बाद के बाद सोनिया अग्रवाल ने कहा कि उन पर लगाए सभी आरोप झूठे हैं।
आज सुबह विजिलेंस कार्यालय लाया गया तो सोनिया अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि उन पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है। कहा, जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी'। वहीं एसीबी के डीएसपी विपिन कादियान का कहना है कि जरूरत पड़ने पर दोनों को कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा।
ये था मामला
एसीबी टीम के अनुसार जुलाना निवासी अनिल व उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। अनिल जेबीटी टीचर व पत्नी पुलिसकर्मी है। जब दोनों के विवाद को निपटाने के लिए अनिल से रिश्वत मांगी गई तो उसने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत कर दी। ACB टीम ने आरोपी को पकड़ने के योजना बनाकर ड्राईवर कुलबीर को हांसी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अनिल ने शिकायत में बताया था कि कुलबीर ने रुपए लेने के बाद सोनिया अग्रवाल को फोन करके केस को निपटाने के लिए कहा था।
बता दें कि सोनिया अग्रवाल और ड्राइवर कुलबीर दोनों को 14 दिसंबर यानी शनिवार को 1 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से पहले सोनिया के घर पर छापेमारी भी की गई थी। लेकिन टीम ने रेड के दौरान उनके घर से पैसे बरामद नहीं किए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)