हरियाणा में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, ससुरालियों को बेहोश कर गहने व नकदी लेकर हो रही थी फरार, फिर...

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 02:59 PM (IST)

झज्जर : झज्जर के गांव सुरहा में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यहां शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन ने ससुरालजनों को सब्जी में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद गहने व नकदी लेकर फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसियों को शक होने के चलते दुल्हन को उसके परिवार सहित पकड़ लिया जबकि लड़की का मामा भागने में कामयाब हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दुल्हन की मां को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि दुल्हन व उसके भाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सुरहा गांव निवासी हरकेश की शादी चार दिन पहले पंजाब की युवती से हुई थी। शादी को लेकर झज्जर की महिला बिचौलिये के माध्यम से करीब डेढ़ लाख रुपये का लेन-देन हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद दुल्हन ने पहले से बनाई गई योजना के तहत पति, सास और अन्य परिजनों को सब्जी में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। 

परिजन जब अचेत अवस्था में थे उसी समय दुल्हन गहने और नकदी समेटकर गाड़ी में भाग गई। इस दौरान पड़ोसियों को उस पर शक हो गया और उन्होंने गाड़ी का पीछा करके दुल्हन, उसकी मां और भाई दीपक को पकड़ लिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दुल्हन व उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static