बृजेश हत्याकांड : मां ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों उतारा गया बेटे को मौत के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 12:03 PM (IST)

खरखौदा:  गांव बरोणा के बृजेश का मंगलवार को खानपुर मैडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।  मंगलवार शाम को गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मृतक बृजेश की मां कमला की शिकायत पर पुलिस ने कुख्यात रवि उर्फ लांबा सहित उसके साथियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमला का आरोप है कि उसके बेटे की रंजिशन हत्या की गई है।

कमला का कहना है कि रवि उर्फ लांबा ने उनके बेटे दिनेश की वर्ष 2017 में अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। रंजिशन ही उसने अब फिर से उनके बेटे बृजेश को अपने अपने साथियों के साथ सोमवार की रात को गली में घेर लिया। 2 बाइक पर आए हमलावरों ने उनके बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी। 

कमला का आरोप है कि रवि उर्फ लांबा ने अपने साथी संदीप, संदीप कुमार, सोनू, मामन सहित अन्य के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या को अंजाम दिया है। कमला का कहना है कि लाडपुर का भी युवक इसमें शामिल है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। 

वहीं मृतक बृजेश के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को खानपुर कलां स्थित महिला मैडिकल कॉलेज के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। देर शाम मृतक बृजेश के छोटे भाई रवि उर्फ मुनिया के भी सोनीपत जेल से न्यायालय से विशेष अनुमति लेकर पुलिस सुरक्षा के बीच बरोणा गांव में लाया गया, मुनिया ने ही बृजेश को मुखाग्नि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static