हरियाणा की छोरी ने इंदौर में जीता सिल्वर मेडल, चोट की वजह से पिता को छोड़नी पड़ी थी कुश्ती,अब बेटी में देख रहे सपने
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 02:31 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के गांव नौल्था की 14 वर्षीय बेटी अनु ने मध्य प्रदेश में आयोजित नेशनल एथलीट प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर गांव में जिले का नाम रोशन किया। मेडल विजेता अनु ने महज 12:73 सेकंड में 100 मीटर की रेस में यह मेडल हासिल किया।
अनु ने बताया कि प्रतियोगिता में 64 लड़कियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य लेकर पहुंची थी लेकिन एक बार फिर पुराना रिकॉर्ड रिपीट हो गया और वह दूसरा स्थान हासिल कर पाई। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश में जिले का नाम रोशन करना चाहती है।
मां-बाप व कोच को दिया जीत श्रेय
मेडल विजेता अनु ने कहा कि वह अपनी जीत का श्रेय अपने पिता- मां और कोच को देना चाहती हैं क्योंकि इन तीनों ही लोगों ने उन पर खूब मेहनत की है। अनु ने कहा कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं होती। अगर उन्हें परिवार का साथ मिल जाए तो वह लड़कों से भी ज्यादा मजबूत साबित होती हैं। अनु ने कहा कि वह पहले भी जिला और राज्य स्तर पर काफी मेडल जीत चुकी है।
पिता को कुश्ती के दौरान लगी चोट, खेलना छोड़ा
वहीं अनु के पिता ने कृष्ण ने कहा कि वह खुद कुश्ती के खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उन्हें कुश्ती के दौरान चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें खेल छोड़ना पड़ा लेकिन वह अपने सारे सपने अपनी बेटी में देख रहे है। उन्होंने बताया कि पिछले 13 साल तक खुद उन्होंने ही बेटी को कोचिंग दी, लेकिन अब उन्हें एक कोच मिला है जिसके बाद वह खूब मेहनत कर रही हैं। पिता कृष्णा ने कहा कि हमारी उम्मीद थी कि बेटी गोल्ड मेडल हासिल करेगी लेकिन प्रतियोगिता में उनसे भी बेहतर खिलाड़ियों से उनका सामना हुआ जिसकी वजह से बेटी दूसरे स्थान पर रह गई। उन्होंने कहा कि बेटी आने वाले समय में इससे भी अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
आपको बता दें कि बेटी अनु नौल्था गांव के निजी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने बताया कि स्कूल की तरफ से उन्हें काफी सपोर्ट मिल रहा है और यही वजह है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल को समय दे पा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा भी उन्हें कल सम्मानित किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)