BSC की छात्रा ने होटल में किया सुसाइड, कॉपी में लिखा- आगे क्या करना है...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:35 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी शहर थाना के सामने स्थित एक होटल में सोमवार रात BSC फाइनल ईयर की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं निवासी करीब 20 वर्षीय निकिता के रूप में हुई है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम कॉलेज से BSC कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, निकिता ने सोमवार को होटल का कमरा नंबर 206 बुक कराया था। मंगलवार को चेक आउट के समय भी जब वह बाहर नहीं आई तो होटल कर्मियों को शक हुआ। होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। उसके पास में एक कुर्सी रखी थी, जिस पर चढ़कर ही उसने फंदा लगाया था।
कॉपी में लिखा- आगे क्या करना है...
वहीं कमरे से एक कॉपी भी बरामद हुई है, जिसमें लिखा था कि “आगे क्या करना है, यह तय नहीं कर पा रही हूं, नौकरी मिलेगी या नहीं।” छात्रा ने आगे लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं है। मैं काफी दिनों से सोच रही थी। इसके लिए मैंने रेवाड़ी का होटल चुना है।

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में छात्रा होटल में अकेले ही प्रवेश करती दिखाई दी है। फिलहाल एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)