मणिपुर में हरियाणा का BSF जवान हुआ शहीद, उग्रवादियों ने मारी गोली

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 09:14 AM (IST)

भिवानी:  हरियाणा के BSF जवान नरेंद्र कुमार मणिपुर में उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए हैं। नरेंद्र भिवानी जिले के गांव लालावास के रहने वाले हैं और उनकी शहादत की खबर घर पहुंच गई है। नरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात BSF हेड क्वार्टर दिल्ली पहुंचा। आज बुधवार को नरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर गांव लालावास पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि नरेंद्र कुमार 2019 से मणिपुर में तैनात थे। 2 समुदायों के बीच चल रहे विवाद में उनकी टुकड़ी दोनों का बीच-बचाव करने गई थी। भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। उसी का फायदा उठाकर कुकी उग्रवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इसमें कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के सिर में गोली लगी और 2 अन्य जवान भी गंभीर घायल हुए। उनका मुकाबला करते हुए कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार शहीद हो गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static