BSP नेता आकाश आनंद का भाजपा पर प्रहार, कहा- ''हाथी कमल के फूल को हर गांव-गली से उखाड़ फेंकेगा''

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 04:39 PM (IST)

हरियाणा डेस्क. हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बसपा के नेशनल कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हाथी का पेट तभी भरेगा जब वह कमल के फूल को हर गांव-गली से उखाड़ फेंकेगा।

आकाश आनंद ने आगे कहा- मैं मुख्यमंत्री योगी से यह कहना चाहता हूं कि हाथी का पेट तब तक नहीं भरेगा जब तक कमल के फूल को हर जगह से हटा नहीं दिया जाता। हम यूपी में भी यह दिखाएंगे कि हम कमल के फूल को कैसे खत्म करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में जिन युवाओं को ओम प्रकाश चौटाला की सरकार ने पुलिस में भर्ती किया, उसी सरकार के अधीन भाजपा ने किसानों पर अत्याचार किया है। इससे समाज में नफरत बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static