Budget Session: निकाय चुनाव के बाद होगा हरियाणा का बजट सेशन, राज्यपाल ने तय की ये डेट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:10 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का बजट सेशन निकाय चुनाव के बाद होगा। जिसको लेकर हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने डेट तय कर दी है। राज्यपाल की ओर से जारी लेटर में बजट सत्र की 7 मार्च तारीख तय की गई है। विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे से राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू किया जाएगा। प्रदेश में इस बार यह बजट 2 लाख करोड़ तक का हो सकता है, जो पिछले बजट से करीब 10 हजार करोड़ ज्यादा होगा। 

नायब सैनी पहली बार सीएम बनने के बाद कोई बजट पेश करेंगे। क्योंकि पिछली बारी उनके सीएम का कार्यकाल कम था। इसके लिए कारोबारियों से भी सूझाव मांगे गए हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने पहली बार बजट को लेकर आम लोगों से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। जिनमें अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा। ताकि बेहतर बनाया जा सके। लोगों से आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में सुधारों संबंधी सुझाव जुटाए जाने के बाद सीएम अपने मंत्रियों, सांसद-विधायकों के साथ अलग-अलग बैठकें कर बजट प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।

ये है ऑर्डर...

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static