हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान, कैबिनेट इस दिन देगी अंतिम मंजूरी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 08:51 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की मंत्रिमंडल के साथ हुई अनौपचारिक बैठक में इस तिथि पर सहमति बनी। हालांकि, अंतिम मंजूरी 8 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में दी जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को सत्र से जुड़े सभी दस्तावेज और उत्तर तैयार रखने के निर्देश दिए। इस बार का सत्र राजनीतिक रूप से गर्म रहने की संभावना है, क्योंकि विपक्ष सरकार को चार प्रमुख मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना चुका है। सरकार भी सदन में संभावित हमलों को देखते हुए तैयारी में जुट गई है।

बैठक के बाद राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि विकास परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा विभागीय योजनाओं और लंबित प्रोजेक्ट्स पर भी मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया। नागर ने यह भी कहा कि प्रदेश में जल्द ही नए डिपो आवंटित किए जाएंगे। साथ ही, नई विधानसभा के गठन से संबंधित निर्णय केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)