दबंगों ने काटी सरपंच प्रतिनिधि की उंगलियां, हमलावर इस प्रस्ताव का कर रहे थे विरोध
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 02:39 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले के गांव के चिड़ोद में दबंगों ने सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले तब किया गया जब वह गांव में अंबेडकर पार्क का निर्माण करवा रहे थे। हमलावरों ने पीड़ित मोहलू राम की उंगली काट दी। मौका रहते उसे हिसार नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकितस्कों ने करीब 10 कांटे लगाकर उंगलियां जोड़ दी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमले की जानकारी देते हुए गांव चिड़ोद निवासी सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम ने बताया कि गांव की पंचायती जमीन पर अंबेडकर पार्क बनाने का प्रस्ताव करीब 1 महीना पहले आया था। जिसके लिए कल रात को पार्क के लिए सफाई करवा रहे थे। तभी गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलवरों ने कहा कि पार्क हमारी जमीन पर बन रहा है जो हम नहीं बनने देंगे, यहां हम पशुओं का गोबर डालते हैं। जबकि यह जमीन पंचायती है और इसका प्रस्ताव पार्क के लिए पास भी हो चुका है।
सरपंच पत्नी पर भी कर चुके हैं हमला
मोहलू राम ने बताया कि हमले की सूचना पुलिस को दी। लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। चारों हमलावर जयपाल, देवीलाल, निक्कू, दिनेश और अनिल मौके से फरार हो गए। मोहलू राम ने बताया कि उनकी पत्नी गांव की सरपंच है। उनकी पत्नी पर भी कई बार हमला हो चुका है। उन्होनें बताया कि ये गांव के कुछ लोग पार्क बनने से खुश नहीं हैं, जबकि पार्क पंचायती जमीन पर बन रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)