दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के हर चौराहे पर बनेगा क्यू शेल्टर, ग्रामीणों को अब मिलेगी बस की सुविधा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 06:15 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के हर चौराहे पर बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। कुछ चौराहों पर बन गए हैं। वहीं कई जगहों को चिन्हित किया जा चुका है,जहां बस क्यू शेल्टर बनाया जाएगा। यह आम लोगों के धूप व वर्षा से बचाव का काम करेगा। वहीं लोगों का कहना है कि अंडरपास के नीचे होते हैं। रेड लाइट न होने से वाहन तेज गति में दौड़ रहे है। यहां पर क्यू शेल्टर बनने से बस रुकने की संभावना है। इससे पहले यहां पर बस की सुविधा नहीं थी।
मलेरना गांव में अभी तक नहीं थी बस की सुविधा
बता दें कि पृथला विधानसभा के गांव मलेरना में बस की सुविधा अभी शुरू नहीं हो पाई है,लेकिन जब एक्सप्रेसवे शुरू हो जाएगा तो इसकी जरूरत होगी बाईपास को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे कैसा बनाया जा रहा है। इसी साल इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। एक्सप्रेस वे जिले में सेक्टर 37 से शुरू होगा और सेक्टर 59 तक इसे 12 रन बनाया जा रहा है। दोनों और 33 लाइन की सर्विस लेन पर कोई बेचारा पशु ना आ जाए। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों तरफ ग्रिल लगाई गई हैं। ग्रिल को भी अच्छा बनाने के लिए पेंट इस तरह से किया गया है। एनएचएआई नए गांव के नाम से बस क्यू शेल्टर बनाना शुरू कर दिए हैं। वहीं लोगों का कहना है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अभी तक बस और ऑटो भले ही ना चलते हैं। लेकिन एनएचएआई की तरफ से बस क्यू शेल्टर की अच्छी सुविधा देने जा रहे हैं। इसका लो समय आने पर लाभ उठाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)