दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले पढ़ ले ये खबर, वरना झेलने पड़ेगी बड़ी मुसीबत

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 11:55 AM (IST)

डेस्कः गुरुग्राम में बुधवार की रात मौसम ने अचानक करवट ली और जोरदार बारिश होने लगी। बारिश इतनी तेज थी कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर से रजोकरी बॉर्डर तक करीब 15 किलोमीटर लंबा भारी जाम लग गया। बारिश के कारण हाईवे जलमग्न हो गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई और ट्रैफिक रेंगता रहा। खासकर ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जो घंटों जाम में फंसे रहे।

इस दौरान कई निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी इस भीषण जाम में फंस गईं, जिनमें गंभीर मरीज सवार थे। राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और सुभाष चौक जैसे प्रमुख चौराहों पर पानी भर गया। सुभाष चौक पर तो करीब ढाई फीट तक जलभराव हो गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।

राजीव चौक के पास पार्किंग के सामने वाली सड़क, शीतला माता रोड, सदर बाजार, बस अड्डा रोड और आसपास की कॉलोनियों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया और जाम के कारण लोग बेहाल नजर आए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static