Zomato से मंगवाई पानी की बोतल तो भड़के होटल कर्मचारी, व्यवसायी को पीटा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:18 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): व्यवसायी को अपने लिए ऑनलाइन डिलवरी एप कंपनी Zomato से पानी की बाेतल मंगवाना भारी पड़ गया। जब डिलीवरी बॉय पानी की बोतल देने आया तो उसे होटल कर्मचारियों ने रोक लिया। इस पर पानी ऑर्डर करने वाला व्यवसायी स्वयं मौके पर आया और डिलीवरी बॉय को अपने साथ अंदर ले गया। व्यवसायी जब डिलीवरी बॉय को वापस ग्राउंड फ्लोर पर छोड़ने आया तो गुस्साए होटल कर्मचारियों ने व्यवसायी पर हमला कर दिया। इस घटना में घायल हुए व्यवसायी को सेक्टर-37 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-83 के रहने वाले अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि वह अपना व्यवसाय करते हैं। उन्होंने एलीमेंट वन मॉल की चौथी मंजिल पर फ्लैट है। इस फ्लैट में वह कल शाम को गए थे जहां उन्होंने अपने लिए पानी की बोतल जोमेटो से ऑर्डर की। जब जोमेटो का डिलीवरी बॉय पानी की बोतल लेकर आया तो यहां रिजान्टा होटल के कर्मचारियों ने उसे मॉल के अंदर जाने से रोक दिया। इस पर डिलीवरी बॉय ने फोन कर उन्हें बताया। डिलीवरी बॉय का फोन आने पर वह स्वयं ग्राउंड फ्लोर पर गए और डिलीवरी बॉय को अपने साथ लेकर मॉल के अंदर आ गए। जब वापस जाते वक्त वह डिलीवरी बॉय को ग्राउंड फ्लोर की लॉबी में छोड़ने के लिए गए तो यहां होटल कर्मचारी पहले से ही मौजूद थे। नीचे पहुंचते ही होटल कर्मचारियों ने उन्हेंं घेर लिया और मारपीट करने लगे। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल से सेक्टर-50 थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 126, 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।