प्रियांशी ने रजत पदक पा कर गुरुग्राम का मान बढ़ाया

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कैथल में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में गुरुग्राम के दो खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इसमें गुरुग्राम की प्रियांशी ने रजत और अंश शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं अंश अब राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

तीन से पांच अक्तूबर तक कैथल के आरकेएसडी स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता हुई। इसमें लड़कियों के अंडर-14,17,19 आयु वर्ग का और लड़को में अंडर-14, 17 आयु वर्ग के मुकाबले हुए। जिसमें विभिन्न जिलों के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें गुरुग्राम से 30 खिलाड़ियों ने अपनी विभिन्न आयु वर्ग की कैटेगरी में हिस्सा लेकर दमखम दिखाया। गुरुग्राम के साई कराटे अकादमी से प्रियांशी ने अंडर-14 में रजत और अंश शर्मा को स्वर्ण पदक मिले। अंश अब राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शिहान सुनील सैनी और प्रधान राजकुमार ने दो खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया। कोच दीपक कार्की और अधीर मुखर्जी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कोच की भूमिका में धीरज ने खिलाड़ियों के पदक लाने में कड़ी मेहनत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static