Rohtak: युवक को लिफ्ट देना व्यापारी को पड़ा महंगा, रुपयों से भरा पर्स लेकर हुआ फरार

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 08:39 AM (IST)

रोहतक : रोहतक से होकर गुजर रहे पिकअप सवार व्यापारी को युवक को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। युवक ने पहले लिफ्ट मांगी और फिर रुपयों से भरे पर्स को लेकर भाग गया। जब चोरी का पता लगा तो पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी पिकअप में चारपाई व अन्य सामान भरकर बेचने के लिए गया हुआ था। इसके बाद अलग-अलग जगह पर सामान बेचा। सचिन ने बताया कि वह 11 फरवरी को महेंद्रगढ़ जिले में चारपाई व अन्य सामान बेचने के बाद अपनी पिकअप को लेकर वापस अपने घर गोहाना में जा रहा था। जब वह मकड़ौली टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो एक लड़के ने लिफ्ट मांगी। इसके बाद उसने अपनी पिकअप रोकी और उस लड़के को बैठा लिया। उसने बताया कि आरोपी युवक पिकअप में बैठ गया और मकड़ौली टोल के पास उतर गया। वहीं कुछ दूर जाने के बाद जब सचिन ने अपना पर्स देखा तो वह नहीं मिला। उसके पर्स में करीब 55 हजार रुपए, एक क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static