बहादुरगढ़ में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने की लूट, व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 08:16 PM (IST)

डेस्कः बहादुरगढ़ में लुटेरों ने दिल्ली के एक व्यापारी से 27 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में कारोबारी की कार का पीछा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यापारी रोहतक से दिल्ली की तरफ अपनी कार में सवार होकर जा रहा था। लुटेरों ने उसे बहादुरगढ़ बाईपास में घेर लिया। उसकी गाड़ी रुकवाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)