8800 करोड़ रुपए मुआवजा देकर हमने किसानों का चिंता किया दूर: ओम प्रकाश

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 08:40 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमने अब तक फसल बीमा योजना और आपदा प्रबंधन के तहत 8800 करोड़ का मुआवजा किसानों को देकर उनकी चिंता को दूर किया। केंद्र व प्रदेश सरकार ने अपने लगभग नौ वर्ष के शासनकाल में जनकल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की है, जिससे हर नागरिक को लाभ मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी हर माह दो लाख लाभार्थियों से संपर्क करके योजनाओं बारे उनसे फीडबैक लेगी और उसी के आधार पर केंद्र व राज्य सरकार से साझा करके योजनाओं को और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

फसल बीमा योजना पूरे देश में किया जा रहा लागू: ओपी धनखड़

बता दें कि ओम प्रकाश धनखड़ आज गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में पार्टी के चार लोकसभा क्षेत्रों को शक्तिसंगम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि हिसार एक ऊर्जावान शहर है और हमारे लिए किसी भी सकारात्मक पहल के लिए सबसे अच्छी जगह है। वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फसल बीमा योजना का प्रारूप मेरे कार्यकाल में केन्द्र सरकार को भेजा था। जिसे आज पूरे देश में लागू किया जा रहा है।

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होना कानूनी प्रक्रिया है: ओपी धनखड़

उन्होंने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के सवाल पर कहा कि भारत की सामाजिक व्यवस्था में उपनाम का बहुत महत्व है। कोलार में दिए उनके भाषण पर अदालत ने उन्हें खेद व्यक्त करने का मौका भी दिया था, लेकिन उनका अहंकार बड़ा है। इसीलिए आज उन्हें यह दिन देखना पड़ा। उनकी सदस्यता रद्द होना राजनीतिक ना होकर कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है।

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static