स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगे 6 करोड़, रुपए लेकर आसाम फरार हुआ आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 6 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले एक आरोपी को गुड़गांव पुलिस ने आसाम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़ित को अपने जाल में फंसाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर सफल व्यवसायी होने का जाल बिछाया और मौका पाकर उससे 6 करोड़ से भी अधिक अपनी कथित कंपनी में निवेश करने के नाम पर ट्रांसफर करा लिए। रुपए मिलने के बाद आरोपी ने पीड़ित से मिलने बंद कर दिया और पीड़ित द्वारा रुपए वापस मांगने पर उसे धमकियां देनी शुरू कर दी। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, 9 सितंबर को आर्थिक अपराध शाखा-I ने एक मामले को जांच के बाद सदर थाना पुलिस को केस दर्ज करने के लिए भेजा। मामले में शिकायतकर्ता ने सजीश चन्द्रन उर्फ साजे बेटेलग्यूज तथा उसके सहयोगी जेस्ना और अंशुमन रॉय द्वारा बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, वित्तीय ठगी और धमकियों का गंभीर आरोप लगाया। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने स्वयं को एक सफल और संपन्न व्यवसायी बताकर, लग्जरी जीवनशैली की झूठी छवि बनाकर तथा ऊंचे मुनाफे का लालच देकर इससे (पीड़ित) भारी धनराशि निवेश करवाई। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने इसके साथ संपर्क बंद कर दिया और कोई लाभ या मूलधन वापस नहीं किया। इसके द्वारा पैसे वापस मांगने पर इसे कथित रूप से धमकी दी कि सारी राशि व्यक्तिगत उपयोग में खर्च कर दी है और दोबारा पैसे मांगे तो इसे व इसके परिवार को गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी तथा इस पर और अधिक रुपए देने का दबाव बनाया। 

 

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आसाम के बोपारा से एक आरोपी को काबू किया जिसकी पहचान अंशुमन रॉय (24) के रूप में हुई। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह मूल रूप आसाम का रहने वाला है और यह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुड़गांव में ट्रेडिंग का काम करता है। इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित को ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया और उसका विश्वास जीतने के लिए इसने व इसके साथियों ने अपने आपको एक सफल, संपन्न व्यवसायी बताया तथा उसे लग्जरी जीवनशैली की झूठी छवि दिखाते हुए स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट से भारी मुनाफा कमाने की बात कही। इनके कहने से पीड़ित ने 6 करोड़ रुपए इन्हें ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करने के लिए दे दिए, जिनमें से 2 करोड़ 85 लाख आरोपी अंशुमन के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। शिकायतकर्ता/पीड़ित ने इनसे अपने रुपए वापस मांगे तो इन्होंने उसको धमकाया और अक्टूबर-2025 में यह गुड़गांव से आसाम आ गया, जहां से पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static