हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किए केदारनाथ के दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 04:29 PM (IST)

ब्यूरो: धर्म-कर्म के कार्यों में अग्रणी रहने वाले हरियाणा कैबिनेट के मंत्री विपुल गोयल ने केदारनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन दर्शन किए। यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ से हरियाणा व फरीदाबाद में तरक्की व भाईचारा बने रहने के लिए प्रार्थना की। मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद विधानसभा से विधायक हैं, जो अक्सर धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बता दें कि हाल ही में मंत्री गोयल ने अमरनाथ यात्रा के लिए एक श्रद्धालुओं का जत्था रवाना किया था, जो हर साल किया जाता है।

PunjabKesari

कहां हैं केदारनाथ धाम
केदारनाथ धाम भगवान शिव का मंदिर माना जाता है, जो उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित है, यह मंदिर हिमालय के क्षेत्र में मंदाकिनी नदी के पास स्थित है। मौसम की अनुकूलता देखते हुए यह मंदिर हर साल अप्रैल से नवंबर के बीच ही खुलता है। सर्दियों के मौसम में यह बंद रहता है। यहां पर पहुंचने के लिए गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static