नारनौल में हेलिकॉप्टर क्रेश होने की कॉल से हड़कंप: पुलिस ने चलाया 1 घंटे सर्च अभियान, नहीं मिला सुराग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:57 AM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : नारनौल में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक हेलिकॉप्टर के महेंद्रगढ़ रोड स्थित आकाश इंस्टीट्यूट के पास गिरने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं।

करीब 11 बजे डायल 112 के चंडीगढ़ हेड ऑफिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि नारनौल में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। कॉल में बताया गया कि हादसा महेंद्रगढ़ रोड पर आकाश इंस्टीट्यूट के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले में अफरा-तफरी मच गई। हेलिकॉप्टर क्रैश की सूचना पर पुलिस करीब एक घंटे तक उसकी तलाश में दौड़ती रही। दमकल और पुलिस की टीमों ने  सर्च ऑपरेशन चलाया। सूचना के बाद डायल 112 की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी रवाना की गईं। 

अटेली और महेंद्रगढ़ दमकल केंद्रों को भी अलर्ट पर रखा गया। मौके पर पहुंची टीमों ने आसपास के इलाके में करीब एक घंटे तक सर्च अभियान चलाया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी भी तरह का मलबा या हादसे का निशान नहीं मिला। करीब एक घंटे की तलाशी के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो दमकल की गाड़ियां वापस लौट गईं। पुलिस की गाड़ियां भी लगभग 15 मिनट तक मौके पर रहीं और फिर उन्हें भी वापस बुला लिया गया।

किसी ने दी थी गलत सूचना 

दमकल विभाग के अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि उनके पास हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिली थी क्योंकि सूचना काफी गंभीर थी जिसको देखते हुए तुरंत मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गई दमकल विभाग की गाड़ियां नारनौल के अलावा महेंद्रगढ़ और अटेली से भी बुलाई गई लेकिन पूरी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह किसी ने गलत सूचना दी थी और हेलीकॉप्टर क्रैश होने की कोई घटना सामने नहीं आई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हेलिकॉप्टर क्रैश की सूचना देने वाला फोन किसने किया था। प्रारंभिक जांच में यह मामला फर्जी कॉल का लग रहा है। इस घटना से जहां पुलिस और दमकल विभाग के पसीने छूट गए। वहीं स्थानीय लोग भी काफी देर तक हैरत में रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static