क्रिकेटर युवराज सिंह और टीवी एक्ट्रैस केस में कैंसिलेशन रिपोर्ट, एडवोकेट ने पुलिस पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 04:30 PM (IST)

डेस्क टीम : पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता और युविका चौधरी के खिलाफ हिसार के हांसी थाना में 4 साल पहले दर्ज SC-ST एक्ट केस में स्टेट क्राइम ब्रांच पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है। वहीं अधिवक्ता रजत कल्सन ने कहा कि उच्चस्तीय कानूनी रूप से आरोपी सेलेब्रिटीज के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे। 

वहीं पुलिस ने अपनी कैंसिलेशन रिपोर्ट में आरोपियों का बचाव करते हुए कहा है कि इन सभी सेलिब्रिटीज ने दलित समाज के बारे में वीडियो में टिप्पणी जरूर की है, लेकिन इनकी इरादा दलित समाज को अपमानित करने की नहीं थी। इस मामले में अब 11 मार्च को सुनवाई होगी। 

PunjabKesari

अधिवक्ता ने पुलिस पर लगाऐ आरोप

शिकायतकर्ता रजत कल्सन ने कहा कि स्टेट क्राइम ब्रांच के ADGP, SP और DSP के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की। कल्सन ने कहा कि जिस जिसकी जांच 60 दिन में पूरी करनी थी, उसे 4 साल में भी पूरा नहीं करना उनकी मंशा दिखाता है। वहीं अदालत ने इस पर पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static