अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक,अम्बाला  कैंट में कैंसर हस्पताल का लोकार्पण

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 04:12 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी):  हरियाणा के गृह व् स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक -अम्बाला  कैंट में कैंसर हस्पताल का लोकार्पण भजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 9 मई को  करेंगे | 72 करोड़ रुपए की लागत से तैयार कैंसर अस्पताल में अभी अस्पताल में कीमो थैरेपी की जा रही है, ब्रैस्ट कैंसर से सम्बन्धित बीमारी का भी पंजीकरण शुरू हो चुका है। यहां कनसोल कक्ष, फिजिस्ट कक्ष, डीपीएस कक्ष, मोल्ड कक्ष, ब्रेको थरेपी के साथ-साथ कैंसर अस्पताल में बनाए गये है। अस्पताल में 18 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक रलीनियर एक्सीलेटर, 4 करोड़ रुपए की लागत से सिटी सिम्युलेटर मशीन व 4 करोड़ रुपए की लागत से ब्रेकी थ्रेरेपी मशीन लगाई जा चुकी है।
          

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि आगामी 9 मई को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल परिसर पर में बनकर तैयार कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि अम्बाला में सभी सुविधाओं से लैस कैंसर अस्पताल का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस कैंसर अस्पताल से बड़ी संख्या में मरीजों को बेहतर ईलाज मिलेगा और उद्घाटन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का यहां पर आयोजन किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी में 72 करोड़ रुपए की लागत से चार मंजिला कैंसर अस्पताल तैयार किया गया है। 50 बिस्तरों के अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, डे-केयर, किमो थैरेपी, मोर्डन ओटी, रेडियो थैरेपी, ब्रेकी थैरेपी, सीटी सिम्युलेटर, मैमोग्राफी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, कलर डापलर सहित ईलाज की अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी। कैंसर अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं जैसे कि इमरजेंसी, लैब्रोटरी, रैफ्ररल ट्रांस्पोर्ट, किचन व रेडियोलोजी की सुविधा होगी। 

कैंसर अस्पताल की बिल्डिंग में ग्राउंड प्लस थ्री फ्लोर हैं। यह 50 बिस्तरों का अस्पताल है जिसमें ओपीडी, आईपीडी, डे केयर, किमो थैरेपी, मोर्डन ओटी, रेडियो थैरेपी, ब्रेकी थैरेपी, सीटी सिम्युलेटर, मैमोग्राफी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, कलर डापलर इत्यादि की सुविधा मिलेगी। इन सुविधाओं को देने के लिए सरकार द्वारा स्पेलिस्ट डाक्टरों की टीम जैसे कि रेडिएशन ओनकोलिस्ट, मैडिकल ओनकोलिस्ट, सर्जिकल ओनकोलिस्ट, रेडिएशन टैक्नीशियन, आरएसओ व अन्य स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया की जा चुकी है तथा कईं लोग ज्वाईन कर चुके हैं। कैंसर अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं जैसे कि एमरजैंसी, लैब्रोटरी, रैफ्ररल ट्रांस्पोर्ट, किचन व रेडियोलोजी की सुविधा होगी। 

यह मुश्किलें आई प्रोजेक्ट में, गृह मंत्री के नेतृत्व में सभी हल हुई  
72 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर अस्पताल का निर्माण किया गया है। निर्माण के समय कई चुनौतियां थी जिनमें जिसमें मंदिर को शिफ्ट करना, भूमिगत पानी का लेवल हाई होने पर फाउंडेशन समस्या, बिल्डिंग को ज्यादा ऊंचा नहीं उठा सकते इसके लिए एयरफोर्स से अनुमति लेना, रक्षा विभाग की जमीन लेना व बदले में अन्य जमीन ट्रांसफर करना व अन्य समस्याएं थी। मगर गृह मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से इन समस्याओं को कड़ी दर कड़ी दूर किया गया जिसके बाद अब आधुनिक कैंसर अस्पताल तैयार है जहां ईलाज की आधुनिक सुविधाएं यहां आने वाले मरीजों को मिलेगी।अनिल विज ने कहा कि यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है। स्टाफ की नियुक्ति भी लगभग हो चुकी है। 75 का रेगुलर स्टाफ लगेगा।

मरीजों के उपचार और देखभाल की होगी सुविधा
गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि बिल्डिंग के इस टर्सरी केयर सेंटर में कैंसर के सभी प्रकार के मरीजों के उपचार और देखभाल की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें कैमिकल, रेडियोग्राफी और सर्जरी सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाएं शामिल हैं। यह प्रदेश का ऐसा पहला सरकारी कैंसर सेंटर होगा जहां आसपास के भी 50 लाख तक के मरीजों को उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static