फ्लाईओवर पर कैंटर और ब्रेजा गाड़ी की टक्कर , 2 लोगों की मौत, 4  घायल

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 09:33 AM (IST)

हांसी(संदीप): हांसी के नजदीक रविवार सुबह नेशनल हाईवे पर डाटा गांव के फ्लाईओवर पर  कैंटर और ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई।  इस हादसे में 2 की मौत हो गई  और 4 लोग घायल हो गए है। हादसा सुबह 5:00 बजे का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर डाटा गांव के बने फ्लाईओवर पर आयशर कैंटर और ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई।  कैंटर नजफगढ़ से भादरा जा रही थी जबकि ब्रेजा गाड़ी का अभी तक पता नहीं लगा है।  ब्रेजा सवार दोनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैंटर सवार चार लोग घायल हो गए जिन्हें हांसी  के नागरिक अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि ब्रेजा गाड़ी तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड आ रही थी तभी यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static