कृषि कानूनों को लागू कर सरकार अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाना चाहती है: पूर्व मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 07:30 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): नए कृषि बिलों को लेकर किसानों का विरोध धरना आज 9वें दिन भी लगातार जारी है। आज रेवाड़ी के राजीव चौक पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने किसानों को अपना समर्थन देने किसानों के बीच पहुंचे। किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि आज सरकार देश के अन्नदाताओं पर भरी सर्दी में पानी की बौछार कर रही है। अपने हकों को लेकर संघर्षरत किसानों पर पुलिस लाठियां बरसा रही है। 

अजय ने कहा कि वे किसानों का समर्थन कर उनकी मांगों को पूरी करने की मांग की आवाज उठाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लागू कर सरकार अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। किसान की अनदेखी कर यह काले कानून बनाए गए हैं जो किसान को नुकसान पहुंचाने वाले हैं। किसान नेताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए राजीव चौक से सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम रविन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static