Narnaul : कैंटर की टक्कर से कार बनी आग का गोला, वकील सहित जिंदा जले 3 दोस्त

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 02:06 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : नारनौल में कल देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पहले हुआ, जहां तेज रफ्तार कैंटर ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई और कार सवार तीनों लोग बाहर नहीं निकल सके। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना लोगों ने दमकल, पुलिस व एम्बुलेंस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। वहीं दमकल कर्मियों की मदद से तीनों के शव कार से निकाले गए। जिसके बाद पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर तीनों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक शहर के पास लगते गांव नीरपुर निवासी राजकुमार यदुवंशी, रविदत्त उर्फ दारा सिंह तथा एक टैक्सी चालक प्रवीण उर्फ पौमी रात को किसी काम से बाहर गए हुए थे। वे रात को किया की क्रेंस कार में सवार होकर रात को करीब ढाई बजे वापस अपने घर आ रहे थे। इस दौरान एक कैंटर चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार में आग लग गई। जिसके कारण राजकुमार यदुवंशी, रविदत्त तथा प्रवीण की मौके पर ही गाड़ी के अंदर जलकर मौत हो गई। हादसे में कैंटर में भी आग लग गई थी, मगर कैंटर का ड्राइवर गाड़ी से कूदकर मौके से फरार हो गया। 

इस हादसे में मारे गए गांव नीरपुर निवासी राजकुमार यदुवंशी एडवोकेट थे। वे पूर्व में जिला पार्षद भी रह चुके। वहीं रविदत्त कपड़ा व्यापारी हैं। इनका नारनौल में सुभाष पार्क के सामने कपड़े का एक बड़ा शोरूम है। जबकि प्रवीण पेशे से टैक्सी चालक है। बताया जा रहा है कि राजकुमार यदुवंशी के एक लड़का, रविदत्त के दो लड़के। रविदत्त के एक पुत्र की शादी हो चुकी है। वहीं प्रवीण उर्फ पौमी पेशे से टैक्सी चालक है। जो अविवाहित था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मारी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस दर्दनाक हादसे से नारनौल शहर और गांव नीरपुर में शोक की लहर है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static