घर के बाहर खड़े मासूम को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 10:24 AM (IST)

फतेहाबाद (गौतम तारिफ):फतेहाबाद के गांव चबलामोरी में एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बच्चे को कुचल दिया फिर पेड़ से टकरा गई। घटना के दौरान पांच वर्षीय बच्चे विनत की मौके पर मौत हो गई और कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फतेहाबाद के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मैडिकल रैफर कर दिया गया है। 
PunjabKesari
घर के बाहर खड़ा था विनत:पिता 
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि विनत अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी गांव बीघड़ की तरफ से तेज रफ्तार डिजायर कार आई और उसने बच्चे को कुचल दिया। बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पेड़ से टकराने के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी लोग बीच में फंस गए।
PunjabKesari
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। घायलों ने खुद की पहचान मंडी आदमपुर निवासी शिवकुमार, रूड़का रोहतक निवासी मनोज, धारनियां निवासी मुकेश तथा बरवाला निवासी शमशेर के रूप में बताई है। 
PunjabKesari
कार में सवार युवक नशे में थे:घायल
घायलों ने बताया कि गांव मताना में बारात में आए हुए थे और वापस लौट रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार में सवार सभी युवक शराब के नशे में थे। कार बीघड़ की तरफ से ही अनियंत्रित होकर आ रही थी, रास्ते में तीन गाड़ियों को टक्कर मारने का प्रयास किया है।
PunjabKesari
गांव चबलामोरी में भी अनियंत्रित कार ने पहले बच्चे को कुचला और उसके बाद पेड़ से टकराई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static