एनएचएआई की लापरवाही, कार निर्माणाधीन ब्रिज के गड्ढे में गिरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 12:37 AM (IST)

नारनौल (योगेंद्र सिंह): नारनौल-जयपुर हाइवे के निर्माणाधीन ब्रिज के गहरे गड्ढे में एक कार गिर गई। कार जयपुर से नारनौल की ओर जा रही थी। गांव मांदी नदी के समीप ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। यहां पर अवैध स्टोन क्रेशर एवं बजरी की खदानों को रास्ता देने के लिए हाइवे के दोनों रोड को एक साथ मिलाया गया है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच एनएचएआई अधिकारियों की लापरावाही से यह घटना हुई। निर्माणाधीन जगह पर ना तो कोई संकेतक था ना ही वहां पर सुरक्षा के दूसरे प्रबंध किए गए थे। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि कार चालक जख्मी था और इसके चलते वह अपने बारे में कोई डिटेल नहीं दे सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static