प्लाईवुड व्यापारी पर चढ़ाई कार, हालत गंभीर... CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 04:07 PM (IST)
यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में एक प्लाईवुड व्यापारी पर कार चढ़ा देने का मामला सामने आया है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत पंचकूला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें नजर आ रहा है कि किस तरह तेजी से आई कार व्यापारी के ऊपर चढ़ा दी गई। यमुनानगर के प्यारा चौक के पास का यह मामला है।
जानकारी के अनुसार इस्कान मन्दिर के पास रहने वाले संजय गोयल अपनी पत्नी के साथ सुबह सैर कर रहे थे कि इसी दौरान पीछे से एक कार आई और उसे घसीटता हुआ टक्कर मारता हुआ दूर तक ले गया। कैमरे में भी साफ नजर आ रहा है कि घटना के बाद संजय की पत्नी शोर मचाती हुई और मदद मांगती रही है। लोगों की सहायता से उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालात को गंभीर देखते हुए को पंचकूला अस्पताल पहुंचाया गया जहां संजय की हालत गंभीर बनी हुई है।