पराली जलाने पर फतेहाबाद जिले में 10 किसानों पर केस, फील्ड पर अधिकारी हुए मुस्तैद

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:50 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना उपमंडल टोहाना में पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। एसडीएम टोहाना आकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पराली प्रबंधन और निगरानी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कृषि विभाग ने जानकारी दी कि 9 नवंबर 2025 तक क्षेत्र में पराली जलाने के 34 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि अन्य मामलों में जुर्माना वसूली की कार्रवाई जारी है।

एसडीएम शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पराली प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन, किसान, पंचायत प्रतिनिधि और आमजन सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि इस समस्या का समाधान किया जाए। ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने, संभावित किसानों की अग्रिम पहचान करने और आग लगने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने पुलिस, दमकल और कृषि विभाग को समन्वय के साथ काम करने को कहा। साथ ही चेतावनी दी कि पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। एसडीएम ने कहा कि पराली प्रबंधन केवल दंडात्मक नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता का विषय है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static