टोहाना को जिला बनाने की मांग को सैलजा का समर्थन, मनरेगा कमजोर करने पर केंद्र पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 07:54 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने टोहाना को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है। टोहाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह द्वारा उठाए गए इस मुद्दे से वे सहमत हैं और क्षेत्र के विकास के लिए यह आवश्यक कदम है। उन्होंने सरकार पर घोषणाओं तक सीमित रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि टोहाना में मेडिकल कॉलेज की घोषणा के बावजूद निर्माण कार्य शुरू न होना इस बात का प्रमाण है कि यह केवल “घोषणाओं की सरकार” है। कई जगह भूमि पूजन के बाद भी काम शुरू नहीं किया जाता।

कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मनरेगा को कमजोर करना गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण भारत के अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ के दावों के बीच जमीनी हकीकत यह है कि रोजगार के अवसर घटाए जा रहे हैं और लोगों के हाथों से काम छीना जा रहा है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना लागू की गई थी, जिसने ग्रामीण गरीबों को 100 दिन का सुनिश्चित रोजगार दिया और लाखों परिवारों को संबल प्रदान किया। कोविड जैसे संकट के दौरान भी यह योजना मजदूरों के लिए सबसे बड़ा सहारा बनी।

सैलजा ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने बजट कटौती, भुगतान में देरी और जटिल प्रक्रियाओं के जरिए मनरेगा को व्यवस्थित रूप से कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि अब काम मांगने पर भी रोजगार की गारंटी नहीं रह गई है, जिससे मजदूरों का भरोसा टूट रहा है। साथ ही उन्होंने सरपंचों को समय पर ग्रांट न मिलने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इससे ग्रामीण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

कुमारी सैलजा ने बताया कि मनरेगा को बचाने और केंद्र की नीतियों की सच्चाई जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी गरीबों, मजदूरों और ग्रामीणों के अधिकारों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी। इस मौके पर कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह, जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा, यूथ जिलाध्यक्ष संजय ठरवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static