गोहाना में SHO समेत 15 पुलिसकर्मियों पर केस, वकीलों के साथ मारपीट का था आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 02:35 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में बीते 5 अगस्त से चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई है। यह हड़ताल पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद सिटी थाना के एसएचओ समेत 15 से ज्यादा पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने बाद यह हड़ताल वालिस ले ली गई है। इस मामले में गोहाना के एसीपी राहुल देव के नेतृत्व में एसआईटी भी गठित की गई है।

जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को अंकित जो कि जूनियर वकील है, वह शाम को अपनी बाइक पर घर जा रहा था। जब वह मुगलपुरा के पास पहुंचा तो पुलिस वालों ने उसको रोक कर बाइक और लाइसेंस देखने को लेकर बाइक रुकवाई। उसके बाद बाइक चालान को लेकर कहासुनी हो गई। वकीलों का आरोप है कि ASI संदीप ने उसके मुंह पर मुक्का मारा, फिर उसे पुलिस की गाड़ी में बैठा कर थाना में ले गए। वकीलों का आऱोप है कि थाने में अन्य वकीलों के साथ भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। 5 अगस्त से ही वकीलों पुलिकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हड़ताल पर बैठ हुए थे।

PunjabKesari

केस होने के बाद की हड़ताल खत्म

गोहाना बार एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट संदीप ने बताया कि इस मामले में वकीलों का डेलीगेट्स सोनीपत पुलिस कमिश्नर से कार्यवाही को लेकर मिला था। इसमें गोहाना के एसीपी राहुल देव के नेतृत्व में एक SIT की टीम ने जांच शुरू कर दी है। वहीं करीब 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर केस दर्ज होने के बाद वकीलों ने हड़ताल शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static